मवाना में मिले सात जमाती कोरोना पाजिटिव. प्रशासन ने मवाना सील किया

मवाना । मवाना में झारखंड से आयी जमात में सात जमातियों के कोरोना पाजिटिव मिलने से प्रशासन में हडकम्प मच गया और प्रशासन ने मवाना नगर की सारी सीमाओं को सील कर दिया।


मवाना में पिछले दिनों बिलाल मस्जिद में 10 विदेशी जमाती मिले थ्े और कस्बे की अन्य मस्जिदों में भी 43 जमाती मिले थे। जिन्हे मवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर ने स्थानीय एएसपीजी कालेज एवं एएस इंटर कालेज में क्वांटीन कर दिया था। जिनको स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट कराया और बीती देर रात्रि में सभी की रिपोर्ट आ गयी, सभी जमाती  झारखांड के है। सभी को स्वास्थ्स विभाग ने मेडिकल कालेज ेमरठ में शिफट कर दिया है। कोरोना पाजींिटव मिलने की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने मवाना को चारों और से सील कर दिया है और गली मौहल्लों में तगह-जगह बल्लियां लगा दी गयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि उक्त जमात के लोग अटौरा रोड पर छप्पर वाली मंिस्जद एवं मिल रोड पर छोटी मंिस्जद में भी कई दिनों तक रहे है। मवाना सामुदायिक केन्द्र के प्रभारी डा0 सतीश भास्कर ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग की टीम उक्त स्थानों पर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण करेेंगी, जहां पर उक्त जमाती रहे है। उपजिलाधिकारी ऋषिराज नक बताया कि मवाना को चारों और से सील कर दिया गया है।