बातनौर के जंगल में शव मिलने से मचा हड़कंप

फलावदा-थाना क्षेत्र के ग्राम बातनौर निवासी एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच
पड़ताल शुरू की। 


ग्राम बातनौर निवासी सुन्दर पुत्र सेनदिया आयु करीब 45 वर्ष भेड़ चराने का काम करता है। राविवार की दोपहर 12 बजे करीब वह ग्राम बातनौर के बॉर्डर पर रजवाहे के पास भेड़ चराने गया था। शाम के समय कुछ बच्चे रजवाहे के पास खेल रहे थे। उन्होंने रजवाहे में सुन्दर का शव पड़ा हुआ देखा तो बच्चो ने शव पड़ा होने की खबर परिजनों को दी। किसी तरह शव पड़ा होने की खबर गांव में फैल गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इस सम्बन्ध थाना प्रभारी राकेश कुमार पुण्डीर का कहना है कि प्रथम दृष्टता ऐसा लग रहा है कि पहले उक्त व्यक्ति का दम निकल गया हो बाद में किसी जानवर द्वारा उसकी गर्दन को जख्मी किया गया हो। हालाँकि फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़की भी है।